जिले में हो रही बेखौफ लूट पाट, हत्या,चोरी बदमाशी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहें हैं। अपराधी प्रसाशन और पुलिस के लिए चौनोती बने हुए हैं। पुलिस बदमाशों के प्रति इतनी सिथिलता क्यो बरत रही हैं। ये सवाल हर कोई पुछने लगा हैं।क्योंकि आये दिन हो रही लूट पाट से व्यापारियों के साथ आम जनता भी बहुत परेशान हैं। बदमाशों के डर से न तो किसान रात को अपने खेतों की सुरक्षा कर पा रहे हैं न ही अभिभावक ही अपने बाल-बच्चों को घर से बाहर जाने दे रहे हैं। बिहार सरकार भी जिले में हो रही इस प्रकार की घटना के प्रति कोई खास इंतजाम करने में असफल शाबित हो रही हैं। जिले में अपराधी एक चुनौती बन गये हैं।
य़े भी पढ़े:https://apnanews.in/this-cricketer-did-such-a-thing-will-be-shocked-to-see/
घटना के संबंध में बताया गया है कि साढ़े नौ बजे के आसपास मिठाई व्यवसायी के 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार मीनापुर थाना क्षेत्र में मुजफ्फरपुर -शिवहर मार्ग के समीप गंज बाजार से अपने घर जा रहा था। रास्ते में घात लगाये कुछ बदमाशों न युवक पर धड़ाधड़ गोलीयां चलाना शुरु दिया। गोली लगते ही वह गंभीर रुप से घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा। गोलियों की आवजा सुनकर आसपास के लोगों इकठ्ठा हो गये। इकठ्ठा हुई भीड़ ने युवक को मीनपुर पीएचसी मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसी चिंताजन स्थिति को देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दमतोड़ दिया। पुलिस इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही की हैं।युवक ही हत्या क्यो की गई इस बात का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया हैं।