पूर्णिया जिले मेंफैले कोरोना वायरस का भारत में प्रवेश के बाद बचाव हेतु जागरूकता के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। इसको लेकर कारा मुख्यालय ने जेल के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। ताकि समय रहते जागरुकता से उसे नियंत्रित किया जा सके।
जानकारी देते हुए पूर्णिया केंद्रीय कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यालय का पत्र मिलते ही जागरूकता और बचाव संबंधित प्राथमिक तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि किसी भी मामले में जेल भेजे जाने वाले आरोपित की जेल के डॉक्टर द्वारा अब विशेष स्क्रीनिंग की जा रही है। इसको लेकर डॉक्टर को खास निर्देश दिया गया है। किसी भी बंदी में संदिग्ध लक्षण, टेस्ट और दवा के बारे में चिकित्सकों को जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि मुलाकाती कक्ष को विशेष तौर पर सेनेटराइज किया गया है, ताकि बंदी से मिलने आने वाले व्यक्ति के माध्यम से किसी भी प्रकार का वायरस यहां नहीं पहुंच सके। बचाव के लिए जेल परिसर की कीटनाशक फिनायल और सेवलॉन से साफ-सफाई कराई गई है। जल्द ही बंदी और कर्मी को मास्क और सेनेटराइज लिक्विड उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि खुले बाजार में मास्क और सेनेटराइज नहीं मिलने के कारण ऑनलाइन ऑडर किया गया है। विभाग के निर्देश के अनुसार बचाव संबंधित तमाम उपाय किए जा रहा हैं और जेल प्रशासन सतर्कता बरत रही है। बताते चलें कि जेल में तीन डॉक्टर आठ-आठ घंटे के शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात हैं। कोरोना अलर्ट के बाद ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। विदित हो कि जेल के अस्पताल वार्ड में 50 बेड हैं जबकि जेल में अभी 1421 बंदी हैं।