मुजफ्फरपुर जिला के पारू प्रखंड में कुछ बदमाश लोगों ने मिलकर एक महिला का सर फाड़ दिया

घटना मुजफ्फरपुर जिला के पारू प्रखंड का है। पारू प्रखंड में के गयासपुर पंचायत के एक गांव गया सपूर पश्चिम टोला में संगीता देवी अपने पति सुरेंद्र राय के साथ रहती थी।

पत्नी आज अकेली थी और कुछ सामाजिक विवाद के कारण गयासपुर पश्चिम टोला के ही निवासी मुकेश कुमार पिता कालेश्वर राय ने सुनीता देवी को पत्थर एवं डंडों से मारकर उनका सर फोड़ दिया।

घटना के वक्त सुनीता देवी अकेली थी पर मुकेश कुमार चार पांच लोगों से थे। उस अकेली महिला पर तिलेश्वर राय के पत्नी, उसके पुत्र और पुत्री ने एक साथ हमला करके उसे घायल कर दिया। चोट इतनी गहरी थी की सुनीता देवी बेहोश हो गई। घटना में बीच-बचाव करके गांव के लोगों ने बेहोश महिला को इलाज के लिए पारू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इसके बाद पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज किया जाएगा तथा मामले की जांच की जाएगी।

हालांकि विवाद का जड़ सामाजिक कारण ही बताया जा रहा है। पर अभी तक यह पूरी तरह साफ नहीं हुआ कि आखिर याह बवाल हुआ क्यों था? मामला पुलिस में जा चुकी है और पुलिस इसकी जांच करने के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे।

About The Author

Related posts

Leave a Reply