श्रीनगर नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण धमाका: 9 की मौत, 29 घायल; विस्फोटक के सैम्पलिंग के दौरान ब्लास्ट
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात करीब 11:22 बजे एक बड़ा धमाका हुआ। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं, जिनमें अधिकतर पुलिसकर्मी शामिल हैं। घायलों का इलाज 92 आर्मी बेस हॉस्पिटल और SKIMS सौरा में चल रहा है।
जांच के अनुसार, यह विस्फोट हरियाणा के फरीदाबाद में पकड़े गए ‘व्हाइट-कॉलर’ आतंकी मॉड्यूल से जब्त किए गए विस्फोटक के नमूने लेते समय हुआ। यह स्पष्ट नहीं है कि पूरा 360 किलो विस्फोटक पुलिस स्टेशन में रखा था या उसका कुछ हिस्सा लाया गया था। यह विस्फोटक डॉ. मुजम्मिल शकील के किराए के मकान से बरामद किया गया था।
धमाके की घटना पास के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई, जिसमें मलबा उड़ते, खिड़कियों में तेज कंपन, और मौके पर आग की लपटें दिखाई दीं। ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि मृतकों के शरीर के हिस्से 300 मीटर दूर तक जाकर गिरे। आस-पास के कई वाहन भी जल उठे। कुछ निवासियों ने दावा किया कि उन्होंने 15 किलोमीटर दूर तक कंपन्न महसूस किया।
DGP ने प्राथमिक जांच के बाद कहा कि यह घटना एक दुर्घटना (Accidental Explosion) प्रतीत होती है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है।
UPDATE: Around 08 personnel injured in an accidental blast in Nowgam police station while taking samples of explosive material seized in Faridabad. https://t.co/s1vhCaytpr
— Intel Sage 🇮🇳 (@IntelSage) November 14, 2025