राजधानी जयपुर के सांगानेर में फर्जी तहसीलदार बनकर पहुंची सुनीता मीणा गिरफ्तार

Sunita Meena arrested as fake tehsildar in Sanganer, capital Jaipur

राजधानी जयपुर में फर्जी पुलिस अधिकारी,सीबीआई अधिकारी,इंक्मटैक्स आँफिसर बनकर लोगों से लुट पाट,धोखा धड़ी करने की घटनायें आये दिन देखी और सुनी जाती हैं।ऐसी ही एक घटना आज मंगलवार जयपुर के सांगानेर तहसील में घटित हुई।जहां एक महिला ने अपने आपको जयपुर विकास प्राधिकरण में तहसीलदार के पद पर कार्यरत बताकर सांगानेर तहसील के नायब तहसीलदार नीरु सिंह से जमीनों के बारे में पुछताछ करने लगी।नायब तहसीलदार को जब उसकी बातों पर थोड़ा शक हुआ तो तहसीलदार ने इस बात की सूचना नजदीकी थाना मालपुरा गेट को सूचित किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से कड़ाई से पुछताछ किया तो उसने अपने आपको फर्जी तहसीलदार सूनीता मीणा होना स्वीकार किया।

और पढ़ेःसांसद पति ने घर में घुसकर युवती से किया छेड़छाड़,मामला दर्ज

पुलिस पुछताछ से पता चला हैं कि मालवीय नगर की जीएसआई काँलोनी की रहने वाली सुनीता कुमारी मीना पुत्री कालूराम मीणा ने फर्जी तहसीलदार बनकर सांगानेर तहसील कार्यालय पहुंची और नायब तहसीलदार नीरु सिंह से टीलावाला जमीनों की जानकारी मांगी और उसने खुद को जेडीए में तहसीलदार बताया।उसके साथ वाला व्यक्ति मौके से नदारद हुआ तो नायब तहसीलदार को थोड़ा शक हुआ। बातचीत में उसके फर्जी होने का शक बढ़ा तो पुलिस का सूचना दी फिलहाल युवती की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


About The Author

Related posts

Leave a Reply