सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में आरोपी रिया च्रवर्ती को ड्रग्स मामले में हुई गिरफ्तारी,कबुला ड्रग्स लेने -देन की बात

बाँलीवुड सुपर स्टार सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले मेंआरोपी बनाये गये रिया च्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों(एनसीबी) ने ड्रग्स लेने और उसके कारोबार में लिप्त पाये जाने के बाद ड्रग्स के विभिन्न धाराओं 8 (C), 27 (A), 29, 20 (B) और 28 के तहत गिरफ्तार किया हैं।आपको बता दे कि रिया च्रवर्ती की गिरफ्तारी सुशांत सिंह राजपूत मामले ना हो कर ड्रग्स मामले में हुई हैं।उन्हे 9 सितंबर को कोर्ट में पेश किया जायेगा।एनसीबी सुशांत केस से जुड़े ड्रग ऐंगल की जांच कर रही है। एनसीबी ने रिया को उनके कबूलनामे के बाद गिरफ्तार किया है जिसमें उन्‍होंने माना कि उन्‍होंने ड्रग्‍स मुहैया करवाने में मदद की। यही नहीं, रिया ने यह भी कबूला कि वह ड्रग पेडलर्स के साथ लगातार संपर्क में थीं। इस कबूलनामे के बाद रिया को 67, एनडीपीएस ऐक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया।

और पढ़ेःराजस्थान में कोरोना केस में लगातार इजाफा,1566 नए मामले आये,एक डाँक्टर ने तोड़ा दम

एनसीबी ने रिया को उनके कबूलनामे के बाद गिरफ्तार किया है जिसमें उन्‍होंने माना कि उन्‍होंने ड्रग्‍स मुहैया करवाने में मदद की। यही नहीं, रिया ने यह भी कबूला कि वह ड्रग पेडलर्स के साथ लगातार संपर्क में थीं। इस कबूलनामे के बाद रिया को 67, एनडीपीएस ऐक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया। अब तक रिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था लेकिन तीसरे दिन की पूछताछ में उन्‍होंने कबूल किया है कि उन्‍होंने ड्रग्‍स मुहैया करवाने में मदद की थी। पूछताछ में उन्‍होंने यह भी कबूल किया कि वह सुशांत की उन ड्रग्‍स पार्टियों का हिस्‍सा रहीं जहां सुशांत ने उन्‍हें ड्रग्‍स लेने को भी कहा था। रिया ने कहा कि वह श्‍योर नहीं हैं लेकिन संभव है कि उन्‍होंने मारिजुआना का सेवन किया हो।

यह भी पढ़ेःसचिन पायलट के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने लोगों को किया प्रेरित

तीसरे दिन रिया ने किया बॉलिवुड के 25 बड़े नामों का खुलासा
जहां रिया ने बीते दो दिनों की पूछताछ में किसी भी आरोप को मानने से इनकार किया था, वहीं तीसरे दिन उन्‍होंने माना कि उन्‍होंने जाने-अनजाने ड्रग्‍स ट्राई किया है। रिया ने पूछताछ में बॉलिवुड के 25 बड़े नामों का भी खुलासा किया है। रिया से पूछा गया था कि वह जिन ड्रग पार्टियों का हिस्‍सा रही हैं, वहां कौन-कौन था? इसी के जवाब में रिया ने उन नामों का खुलासा किया। अब एनसीबी सबूत जुटाने के बाद इन बड़े नामों को भी समन भेजेगी।