सुशांत सिंह राजपूत मौते केस में मुख्य आरोपी व ड्रग्स लेन-देन में फंसी रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज

फिल्म इण्डस्ट्री के सुपर स्टार युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मुख्य आरोपी एवं ड्र्ग्स लेन-देन में फंसी रिया चक्रवर्ती ,उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमान याचिका पर आज सुनवाई करते हुए मुंबई सेशंस कोर्ट ने उन दोनों की जमान याचिका खारीज कर दी। सेशंस कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद अब ये तय हो गया है कि जब तक इस मामले में मुंबई हाईकोर्ट से रिया को राहत नहीं मिल जाती, तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा। तीन दिनों तक पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. रिया इस समय भायखला जेल हैं।

और पढ़ेंःड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया च्रकवर्ती ने NCB पर लगाया आरोप,दोष स्वीकार करने के लिए मजबुर किया गया

सुशांत सिंह राजपुत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती की भूमिका की जांच कर रही सीबीआई ने जांच के दौरान ड्रग्स से संबंधित लेन-देन की जानकारी मिलने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती को तीन दिन की पुछताछ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया था। ​एनसीबी की गिरफ्तारी के बाद रिया को मुंबई की सेशंस कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.मुंबई की सेशंस कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि वह पूरी तरह से निर्दोष हैं और एनसीबी ने उन पर दबाव बनाकर उनसे बयान लिखवाया है.याचिका में रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा है कि इस पूरे मामले में 28 वर्षीय अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पूरी तरह से निर्दोष हैं और उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply