मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट: उत्तर बिहार को बड़ी सौगात, अब जल्द मिलेगी हवाई सेवा

पटना/मुजफ्फरपुर। उत्तर बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी—एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने मुजफ्फरपुर (पताही) एयरपोर्ट के विकास के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को गति देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काम EPC (इंजीनियरिंग-प्रोक्योरमेंट-कंस्ट्रक्शन) मोड पर होगा और लक्ष्य करीब 11 महीने में एयरपोर्ट तैयार करने का है।

क्या-क्या बनेगा?

परियोजना का दायरा रनवे/एयरसाइड वर्क्स और बेसिक ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर तक विस्तृत है, ताकि रीजनल उड़ानें शुरू की जा सकें।

आधुनिक टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावर, अग्निशमन केंद्र और अन्य सहायक सुविधाएँ विकसित की जाएँगी।


कितना निवेश?

डिप्टी सीएम के हवाले से कई रिपोर्ट्स में लागत ~₹26–29 करोड़ के बीच बताई जा रही है—कुछ ने ₹26 करोड़ का अनुमान दिया है, जबकि अन्य कवरेज में अधिक राशि का उल्लेख है। अंतिम स्वीकृत राशि टेंडर/अवार्ड डॉक्यूमेंट से स्पष्ट होगी।

समयसीमा व प्रक्रिया

AAI द्वारा ई-टेंडर जारी—बिडिंग के बाद निर्माण शुरू होगा।
सरकार/AAI का लक्ष्य—लगभग 11 महीनों में ऑपरेशनल तैयारियाँ पूरी करना।

लोगों को क्या लाभ?

रोज़गार/निवेश: एविएशन, हॉस्पिटैलिटी, ट्रांसपोर्ट व स्थानीय सेवाओं में अवसर बढ़ेंगे; पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

बेहतर कनेक्टिविटी: दरभंगा/पूर्णिया के बाद अब मुजफ्फरपुर से भी हवाई सेवा की राह आसान—उत्तर बिहार के बड़े शहरों से जुड़ाव सुदृढ़ होगा।

पिछले महीनों में बिहार सरकार ने कई शहरों के लिए हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है, और AAI ने मुजफ्फरपुर में साइट इंस्पेक्शन/तैयारियों को आगे बढ़ाया था—अब टेंडर जारी होने से रोडमैप स्पष्ट हुआ है।