भारत का विश्व विजेता बनने का सपना हुआ चकनाचूर

एक बार फिर से भारत का विश्व विजेता, वास्तव में क्रिकेट विश्व विजेता बनने का सपना हुआ चकनाचूर……

शुरुआती दौर के मैच को देखने देखकर ऐसा लगता था कि भारत आसानी से 2019 का आईसीसी वर्ल्ड कप जीत जाएगा। पर ऐसा नहीं हो पाया आज भारत पूरी तरह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। भारतीय टीम ने हलाँकी काफी ज्यादा मशक्कत की जीत हासिल करने की पर जीत हासिल नहीं कर सकी।

यह विश्व कप इतिहास में शायद पहली बार था कि कोई एकदिवसीय मैच दो दिवस में समाप्त हुआ हो। मैच कल प्रारंभ हुआ था। न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 तारीख के डेट में 211 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया था। और 10 जुलाई को जब मैंच फिर से प्रारंभ हुआ तो न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 239 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाया।

जवाबी पारी खेलते हुए  भारत के धुरंधर 221 रन पर ही सिमट गए। 49वे ओवर के खेल में भारत ऑल आउट हो गया।

भले ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट मे हार गई हो पर इस बार कई सारे रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों के नाम बना। सबसे पहला रिकॉर्ड रोहित शर्मा का रहा।

रोहित शर्मा विश्व के इकलौते ऐसे पहलेे खिलाड़ी बन गए। जो किसी एक विश्वकप में सबसे ज्यादा  5 शतक  अपने नाम किया हो। उसके बाद बुमराह की बारी आती है। बुमरास विश्व कप के एक दौर में सबसे ज्यादा 10 मैडन औवर करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है।

इस मैच के हार के बाद से ही यह कयास लगाया जाने लगा है कि धोनी अब बहुत जल्द ही अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। पर ऐसा होते हुए बिल्कुल नहीं दिख रहा।

धोनी भारत को एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतते हुए देखना चाहते हैं। आज की हार के बाद एक बार फिर भारतीय टीम की रणनीति पर तथा खिलाड़ियों के चयन पर विचार करने की आवश्यकता आ गई है।।।

About The Author

Related posts

Leave a Reply