बिहार बोर्ड BSEB ने 10 वीं क्लास का परीक्षा परिणाम आज मंगलवार को 12.30 बजे जारी कर दिया।बोर्ड नें 12 वीं क्लास की तरह ही 10 वी क्लास की परीक्षा परिणाम जारी करते समय भी कोई प्रेस काँफ्रेंस नहीं किया और प्रेस रिलीज कर रिजल्ट जारी कर दिया।जारी रिजल्ट में कुल 12,03,011 बच्चे पास हुए हैं जिमसे 4,03,392 छात्र फर्स्ट डिवीजन, 5,24,217 छात्र सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
500 में से 481अंक प्राप्त कर हिमांशु ने किया टाँप
इस बार के 10 वीं परीक्षा में बिहार के हिमांशु टाँपर रहे हैं।उन्होंने 500 में से 481 अंक प्राप्त कर सबसे टाँप किया हैं दुसरे स्थान पर दुर्गेश कुमार रहे हैं जो कि 480 अंकों के साथ पास हुए हैं।वही तीसरा स्थान शुभम कुमार का है जो कि 478 अंकों के साथ पास हुए हैं।
टाँपरों सूची
टॉपर का नाम अंक रोल नंबर
हिमांशु राज 481 2000479
दुर्गेश कुमार 480 2000371
शुभम कुमार 478 2000119
राजवीर 478 2000385
जूली कुमारी 478 2000198
सानू कुमार 477 2000463
मुन्ना कुमार 477 2000110
नवनीत कुमार 477 2000292
रंजीत कुमार गुप्ता 476 2000571
अंकित राज 475 2000097
स्तुति मिश्रा 475 2000037
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम
> Biharboardonline.bihar.gov.in> Biharboard.online
बिहार बोर्ड के मुताबिक 2019-20 शैक्षिक सत्र के लिए 15,29,393 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7,46,359 छात्र और 7,83,034 छात्राओं ने परीक्षा दी थी.