नारियल तेल:
 नारियल तेल को गर्म करें और इसे सिर पर मसाज करने से बालों को बढ़ने में मदद मिलेगी। साथ ही अगर बालों की त्वचा को  नुकसान पहुंचा है तो उसमें भी सुधार होगा। ये तेल न सिर्फ बालों को गिरने से बचाता है बल्कि एक प्राकृतिक कंडीशनर के तौर पर भी काम करता है और इससे बाल चमकदार होते हैं।
बादाम  तेल:

बादाम के तेल में विटामिन-ई होता है, जिससे बाल झड़ना बंद होते हैं। इसके अलावा ये बालों को पोषण और मज़बूती भी देता है।

तिल का तेल:

इस तेल को औषधि के रूप में जान जाता है। तिल का तेल फंगल और सिर की त्वचा से जूड़े इंफेक्शन्स को दूर करता है। सिर को पोषण देने के साथ ही, ये रूसी से लड़ता है और बालों को बढ़ने में मदद करता है।

ज़ैतून का तेल

मिनर्ल्स, प्रोटीन, विटामिन-ई और फैटी एसिड से भरपूर ज़ैतून का तेल, आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसे आप किसी भी तेल में मिलाकर अपने बालों में मालिश कर सकते हैं।

जोजोबा ऑइल:

सिर की त्वचा में रूखेपन की वजह से बाल झड़ने लगते हैं, इसे दूर करने के लिए जोजोबा ऑइल का इस्तेमाल किया करें। इससे बाल सुंदर और मजबुत होगे।