भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए ये साल बहुत ही शानदार रहा है। इस साल विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन निकले। इस साल उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
भारतीय क्रिकेट की नई रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने साल 2019 में सबसे ज्यादा 2455 रन बनाए। भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने लगातार चौथे साल कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा विराट कोहली इस साल एक दिवसीय क्रिकेट में 1300 से ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले कप्तान बने। उन्होंने सात शतक लगाए।
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए अन्तिम वनडे मैच में 85 रन की अर्धशतकीय पारी खेल 13,000 लिस्ट ए रन पूरे किए।
इसी पारी के माध्यम से कोहली दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कालिस को पछाडक़र सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 31 वर्षीय विराट कोहली 242 एकदिवसीय मैचों मे 69.70 की औसत से 11,609 रन बना चुके हैं। जबकि जैक्स कालिस ने 328 मैचों में 11,579 रन बनाए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने इस प्रदर्शन के कारण इस समय आईसीसी टेस्ट और वनडे रैंकिंग में दुनिया के नम्बर वन बल्लेबाज हैं।
इस साल सबसे ज्यादा अन्तरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से भी इस बार जमकर रन निकले हैं। रोहित शर्मा ने इस साल आईसीसी वनडे विश्व कप में पांच शतक लगाए थे।
About The Author
Related posts
Leave a Reply
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.