राजस्थान के चुरु जिले में कोरोना स्क्रीनिग के नाम पर महिला से गैंगरेप,तीन आरोपित गिरफ्तार

Jaipur: Troubled daughter consumed poison due to repeated rape by father, hospitalized

राजस्थान के चुरु जिले में 36 वर्षीय महिला के साथ कोरोना स्क्रीनिग के नाम पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया हैं।वारदात चुरु जिले के रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में होने से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।इस संबं में महिला ने रतनगढ थाने में तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म करने का केस दर्ज करवाया हैं।

और पढ़े :राजस्थान के अलवर जिले में सिलेंडर फटने से महिला सहित तीन लोग जख्मी,जयपुर रेफर

पुलिस ने बताया कि हावड़ा की रहने वाली महिला अपने ससुराल डीडवाना से पैदल चली और रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रतनगढ़ पहुंची लेकिन रतनगढ़ रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने के लिए कोई साधन नहीं था। वह स्टेशन रोड पर स्थित रैन बसेरा के पास आ गई जहां पर साधुओं ने उसे भोजन करवाया।इसी दौरान दो युवक मुस्ताक और त्रिलोक उसके पास आये और उसे रतनगढ़ राजकीय अस्पताल परिसर में स्थिति दुध के पीछे सुला दिया। इसके बाद फिर 20 मई को दोनों युवक उस महिला के पास आये और कहा कि आपकी कोरोना की जांच करनी हैं। इस तरह बहाना कर उसे हाँस्पिटल के पीछे बना टाँयलेट में ले जाकर दोनों ने सामूहिक रुप से दुष्कर्म किया। घटना के बाद अस्पताल में ही बने सुलभ कॉम्पलेक्स में महिला को स्नान करवाने के लिए ले गये तो कॉम्पलेक्स में काम करने वाले कर्मचारी ने उसके साथ अश्लील हरकत की.

घटना के बाद रतनगढ़ का रहने वाला विजय नायक नामक युवक महिला से मिला जो उसे पुलिस थाना लेकर आया. यहां पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात का मुकदमा दर्ज करवाया गया. डीएसपी प्यारेलाल मीणा ने बताया कि तीनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है.

यह भी पढ़े:राजस्थान की यह महिला बनी देश की 7 वीं महिला फाइटर पायलट

पुलिस पुरे मामले की कर रही हैं जांच

रतनगढ थाने के डीएसपी प्यारेलाल मीणा ने बताय कि महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं जो अपने ससुराल से घर जाने के लिए अकेली निकल पड़ी थी।और यहा तक आ गई। रेलवे स्टेशन के पास दो -तीन युवक मिले और इसे झुठे ही कोरोना स्क्रिंंग के बहाने अस्पताल के पीछे टाँयलेट के पास झाड़ियों में ले गये। महिला मे बताया कि दो युवकों ने मेरे साथ रेप किया और एक ने छेड़छाड़ की। डीएसपी ने कहा की महिला का मेडिकल करवाने के लिए भिजवाया गया है. इन्वेस्टिगेशन चल रही है जिसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा.

About The Author

Related posts

Leave a Reply