पूर्णिया जिला में जमीनी विवाद में तीन व्यक्ति घायल

 

पूर्णिया। मोहनपुर ओपी के विजयगाव में जमीन विवाद में बुधवार को एक पक्ष से तीन व्यक्ति घायल हो गए। सभी का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़े:गया जिले में युकव को ठेका दिलाने के बहाने अर्द्धमरा कर घाटी में फेका

इस संबंध में पीड़ित गौतम राम ने बताया कि उसकी दो बीघा जमीन को लेकर पड़ोसी के साथ विवाद चल रहा है। इसको लेकर उनका पड़ोसी अचानक उनके घर आकर मारपीट करने लगा। जब उनका भतीजा राहुल कुमार, भतीजी शबनम कुमारी बचाने आई तब उसे भी मारकर घायल कर दिया गया।

और पढ़े:गोपालगंज :नाबालिग छात्रा की हत्या, स्कूल के क्लास में मिला शव