अपने बेटों के गलत व्यवहार से तंग आकर एक बुजुर्ग और लाचार पिता ने की राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग

मुजफ्फरपुर जिला के पारु थाना क्षेत्र के ग्यासपुर  गांव के रहने वाले 88 वर्षीय धर्म देव ठाकुर ने अपने पुत्रों के गलत व्यवहार के कारण राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि मैं अस्थमा, मोतियाबिंद जैसे कई गंभीर रोगों से ग्रसित हूं मेरी जिंदगी नीरस हो चुकी है। आपको बताते चले कि श्री ठाकुर को अनुमंडल न्यायालय, मुजफ्फरपुर द्वारा इनके पक्ष में न्यायादेश भी मिल चुका है। न्यायादेश आदेश में स्पष्टट है कि श्री ठाकुर के दोनोंंंंंं पुत्रों को श्री ठाकुर को रहने के लिए आवास देने के साथ साथ प्रतिमाह5 -5हजार रुपए देने का आदेश दिया गया है। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन इस आदेश कााााा पालन करवाने में बिल्कुल नाकाम साबित हुई है। श्री ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि मेरेेेेे दोनों बेटों ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया जिसके कारण में पिछलेेेे एक दशक से अपने बेेटी दमाद के घर रह रहा हूं। ऐसे में अपनेेेेे पुत्रों और मुजफ्फरपुर जिला के रवैए से तंग आकर श्री ठाकुर ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply