कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी तरह के सामाजिक दूरी बनाना ही सबसे बड़ा कारगर हथियार है.सरकार ने लोगों को सलाह दिया हैं कि जितना संभव हो सके अपने घरों में रहें।इसी कड़ी में राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरें को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष बनाये हैं।नियंत्रण कक्ष में डांक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ तैनात किये गये हैं।
स्वास्थय विभाग ने लोगों की सहुलियत के लिए शुरु किये गये नियंत्रण कक्ष के नंबर आम लोगों के लिए जारी कर दिये हैं।सरकार ने कहा हैं कि यदि किसी व्यक्ति को रुटीन चेकअप जांच के लिए अस्पताल जाना हैं तो फिलहाल इस कार्य को स्थगित रखेंं।
आपात स्थिति या गंभीर बीमारी प्रसव पीड़ा की स्थिति में ही अस्पताल जाएंकिसी तरह की चिकित्सीय परामर्श एवं विशेष विशेष परिस्थिति में डॉक्टरों को घर पर बुलाने की सुविधा के लिए सरकार ने सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष बनाएं हैं। किसी व्यक्ति को यदि डॉक्टरी सलाह चाहिए तो वह व्यक्ति घर पर रहकर ही अपने जिले के नियंत्रण कक्ष में फोन कर वहां मौजूद डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर नियंत्रण कक्ष में तैनात पांच डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ आपकी मदद के लिए आपके घर भी जाएंगे।