राजस्थान में 12 घंटे में 55 नए केस के साथ कुल कोरोना वायरस संक्रमण बढ़कर 4589,कोटा एक दिन में सार्वधिक 29 मरीज

देशभर में कोरोना के बड़े हॉट-स्पॉट में शामिल राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को प्रदेशभर में फिर से 55 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. राज्य में अब तक 4589 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. कोरोना प्रदेश में अब तक 125 लोगों की जान ले चुका है. राजधानी जयपुर और जोधपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1-1 हजार से ज्यादा को पार कर चुकी है.

और भी पढ़े:राजस्थान में 68 नए केस के साथ कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4056

आज जयपुर में 11 और उदयपुर में 9 केस आए

चिकित्सा एंव स्वास्थ विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को सुबह 9 बजे तक बीते 12 घंटों में 55 नए पॉजिटिव केस आये हैं. इनमें से सर्वाधिक 29 कोटा में आए हैं. जबकि जयपुर में 11 और उदयपुर में 9 केस आए हैं. इनके अलावा झुन्झुनू, दौसा, डूंगरपुर, बारां, भरतपुर और करौली में 1-1 पॉजिटिव आया है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 125 मौत हो गई हैं. कुल पाए गए केसेज में से 2646 केस पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए हैं. इनमें से हुए 2403 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अब 1818 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को 8 मरीज रिकवर हुए और 6 को डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में अब प्रवासी पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 267 हो गई है.

यह भी पढ़े:बिहार में कोरोना वायरस के 13 नए केस के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 966

कोरोना प्रभावित जिलों पर एक नजर

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जयपुर में 1373 और जोधपुर में 1016 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. कोटा में शुक्रवार को एक साथ 29 मरीज सामने आए हैं. इससे वहां अब संख्या 299 तक पहुंच गई है. वहीं उदयपुर में 325, अजमेर में 242, टोंक में 144, चित्तौड़गढ़ में 142, नागौर में 156 और भरतपुर में 122 पॉजिटिव आ चुके हैं. बांसवाड़ा में 68, भीलवाड़ा में 43, झुन्झुनू में 53, झालावाड़ में 47, बीकानेर में 40 और जैसलमेर में 41 पॉजिटिव अब तक आये हैं. पाली में 100, दौसा में 29 और धौलपुर में 24, चूरू में 31, अलवर में 33, हनुमानगढ़ में 12, सवाई माधोपुर में 16, डूंगरपुर में 15, सीकर में 19, प्रतापगढ़ में 4 और राजसमन्द में 30 पॉजिटिव आये हैं. करौली में 9, जालोर में 64, बाड़मेर में 16 और सिरोही में 22 और बारां में 4 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply