देश में अनलाँक-3 लागू होने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही हैं।तेज रफ्तार के पीछे कारणों पर नजर डाले तो पता चलता हैं कि अनलाँक-3 में सभी तरह के प्रतिबंधों में ढ़ील देने से लोगों के आने जाने से कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हुई हैं।देश में पिछले 24 घंटे में 61,537 नए मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 पर पहुंच गई है जबकि 933 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 42,518 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार अबतक कोरोना वायरस के14,27,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।इस तरह मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तरा 68.32प्रतिशत हैं अब भी 6,19,088 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 29.64 प्रतिशत है। एक दिन में वैश्विक महामारी के 61,537 नए मामले आने से संक्रमण के मामले 20,88,611 पर पहुंच गए हैं। यह लगातार 10वां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।