राजस्थान में 68 नए केस के साथ कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4056

राजस्थान में कोरोना वयारस का संक्रमण लाँकडाउ के बाद भी बढ़ता जा रहा हैं।प्रदेश के लगभग सभी जिले कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।जयपुर,जोधपुर,टोंक चितौड़गढ़ जिले कोरोना वायरस के हाँटस्पाँट बने हुए हैं।यहा संक्रमण तेजी से फैलने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी हैं।मंगलवार से लेकर आजतक प्रदेश में 68 नए कोरोना पाँजिटिव केस आने से कुल पाँजिटि केसों की संख्या बढ़कर 4056 के पार पहुच गई हैं और अबतक इस वायरस की चपेट आनेसे 115 कोरोना के कारण अकाल मौत के शिकार हो गए है.

और पढ़े:दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात में हालत चिंताजनक

मंगलवार को दोपहर तक 68 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि यहां अब तक पाए गए कुल केसेज में से 2378 केस चिकित्सकों की अथक मेहनत के बूते पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. इनमें से 2111 को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अब 1563 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को 54 मरीज रिकवर हुए हैं, वहीं 52 और मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. मंगलवार को कोरोना से अजमेर और बीकानेर में एक मौत दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े:पुणे से प्रयागराज आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूर की मौत,रेलवे प्रशासन में हड़कंप

जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

आज आए नए केसेज के बाद प्रदेश के हालात देखें तो जयपुर में अब तक 1269 और जोधपुर में 947 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इन दो बड़े शहरों के साथ ही प्रदेश के अन्य बड़े कोरोना हॉट-स्पॉट सेंटर कोटा में 264, अजमेर में 233, टोंक में 142, नागौर में 131, भरतपुर में 119,  चित्तौड़गढ़ में 142 और उदयपुर में 214 पॉजिटिव केस आए हैं. इनके अलावा बांसवाड़ा में 66, भीलवाड़ा में 43, झुन्झुनू में 44, झालावाड़ में 47, बीकानेर में 39, जैसलमेर में 37, पाली में 68, दौसा में 24, धौलपुर में 21, चूरू में 19, अलवर में 31, हनुमानगढ़ में 12, सवाई माधोपुर में 10, डूंगरपुर में 11, सीकर में 11, प्रतापगढ़ में 4 और राजसमन्द में 20 पॉजिटिव आए हैं. करौली में 7, जालोर में 14, बाड़मेर में 7, सिरोही में 11 और बारां में 3 पॉजिटिव केस अब तक आए हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply