लाँकडाउन में फंसे सभी मजदूरों एवं छात्रों के लिए चलेगी ट्रेन:पीएम मोदी ने की घोषणा

कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार ने 3 मई तक देश में लाकडाउन ले रखा हैं ताकि कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके।इसी के चलते सभी .यातायात के साधन बंद कर दिये गये और प्रधानमंत्री ने घोषणा किया कि जो जहां हैं वह वही रहे।इस आदेश की पालना करते हुए जो जहा थे वही रहने लगे लेकिन उन्हें कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ा।कईयों को न तो ठीक से खान मिल रहा था न ही ठीक से सोने और रहने की व्यवस्था मिल रहा था।इन सभी परेशानियों के चलते देश में फंसे सभी मजदूर अपने -अपने घर को जाने की माँग कई दिनों से कर रहे थे।इसी को ध्यान में रख कर आज मोदी सरकार ने हैदराबाद से झारखंड के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है जो आज 11 बजें रात को झारखंड पहुंचे गी और आज प्रधानमंत्री ने एक और घोषणा करते हुए कहा कि देश के विभिन्न भाग में फंसे मजदूरों और छात्रों को अपने -अपने घरों को जाने के लिए स्पेशल ट्रेने चलाई जायेगी।

और पढ़े:लाँकडाउन में फंसे मजदूर और छात्र अब जा सकेंगे घर,गृहमंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन

गृह मंत्रालय ने बताया, ‘गृह मंत्रालय ने फंसे छात्रों और मजदूरों को सभी सुरक्षा उपायों के साथ ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने की आज अनुमति दी है.’ दरअसल, केंद्र सरकार ने मजदूरों को गृह राज्य भेजने सहित तमाम गाइडलाइन जारी की है. जिसके बाद देश के कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी. गृह मंत्रालय ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के साथ ही तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और अन्य व्यक्तियों के आवागमन को भी मंजूरी दी गई है. लॉकडाउन में फंसे ऐसे लोगों के लिए रेल मंत्रालय के जरिए विशेष ट्रेने संचालित की जाएंगी. वहीं राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए रेल मंत्रालय के जरिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा.

About The Author

Related posts

Leave a Reply