इस लुट के 6 दिन बाद मुजफ्फरपुर जिले में ही कुढ़नी के कमतौल ,उत्तर बिहार ग्रामिण बैंक की शाखा से 12.61 लाख रुपये लुट ले गये । बैंक को लुटने के लिए बदमाशों ने कई दिनों तक रेकी कि  हो गी। उसके बाद एक सुनियोजित तरीके से बैंक को लुटने में सफल  हो गये। बैंक में मौजुद सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाने के साथ ही  बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को भी बंधक बना लिया था। बैेक के अन्दर और बाहर दोनो तरफ बदमाशों को देखने की बात कही जा रही हैं।

लेकिन मंगलवार की घटना में दो ही बदमाशो ने बैंक से 24 लाख रुपये लुट ले गये यह परेशानी करने वाली बात हैे। पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार ने के लिए जगह -जगह छापे मारी और संदिग्धों से पुछताछ में जुटी हुई हैं। जवतक बदमाश  दबोचे नही जायेगे तबतक लुट पाट की घटना में कमी नहीं आने वाली हैं।