इस जिले में दो बड़ी बैंक लुट, सवालों में पुलिस

मुजफ्फरपुर जिले के सरैया शहर  के कच्ची -पक्की बस्ती में मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश वैन से 24 लाख रुपये लुट कर फरार  हो गये । बैंक लुट की यह दुसरी सबसे बड़ी घटना हैं । इन छ:दिनों में  बदमाशों ने दो बैक लुट को अंजाम दे  डाला।

इस प्रकार हो रही लुट से पुलिस सवालों के घेरे में आ गई हैं। पुलिस यातो बदमाशों को लुट की  खुली  छट  दे रखी हो  या उन्हें जानबुझ कर गिरफ्तार नही किया जा रहा हो।अनुमान यह लगाया जा रहा हैं कि पुलिस उन स्थानों पर तैनात  है जहां  पर ज्यादा खतरा रहता हैं  या कम खतरा वाले स्थानों पर पुलिस ध्यान ही नही दे रही हो।

इस लुट के 6 दिन बाद मुजफ्फरपुर जिले में ही कुढ़नी के कमतौल ,उत्तर बिहार ग्रामिण बैंक की शाखा से 12.61 लाख रुपये लुट ले गये । बैंक को लुटने के लिए बदमाशों ने कई दिनों तक रेकी कि  हो गी। उसके बाद एक सुनियोजित तरीके से बैंक को लुटने में सफल  हो गये। बैंक में मौजुद सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाने के साथ ही  बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को भी बंधक बना लिया था। बैेक के अन्दर और बाहर दोनो तरफ बदमाशों को देखने की बात कही जा रही हैं।

लेकिन मंगलवार की घटना में दो ही बदमाशो ने बैंक से 24 लाख रुपये लुट ले गये यह परेशानी करने वाली बात हैे। पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार ने के लिए जगह -जगह छापे मारी और संदिग्धों से पुछताछ में जुटी हुई हैं। जवतक बदमाश  दबोचे नही जायेगे तबतक लुट पाट की घटना में कमी नहीं आने वाली हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply