टोंक जिले के सर्किट हाउन के दो कर्मचारी कोरोना पाँजिटिव,सर्किट हाउस मिटिंग में पहुंचे थे डिप्टी सीएम सचिन पायलट,प्रशासन में हड़कंप

राजस्थान का टोंक जिला कोरोना हाँटस्पाँट बना हुआ हैं जिले के सर्किट हाउस में 15 अप्रैल को कोरोना को लेकर एक मिटिंग रखी गई थी जिसमें राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी इस बैठक में आला अधिकारियों के साथ बैठक किये थे।इसी बैठक में सर्किट हाउस के दो अधिकारी अभी कोरोना पाँजिटिव पाये गये हैं।इस बात की सूचना मिलने पर जिले के प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

और पढ़े:जोधपुर,भरतपुर व कोटा में कोरोना केस में तेजी,बढ़ाने वाली हैं सरकार की चिंता

यहां वर्तमान में 115 कोरोना पाँजिटिव केस है।यहा बुधवार को जिले के छह कर्मचारी कोरोना पाँजिटिव पाये गये है जिनमें तीन अइसोेलेशन वार्ड के नर्सिंग कर्मचारी और दो कर्मचारी सर्किट हाउस के हैंं।एक पाँजिटिव केस राजस्व विभाग का कर्मचारी है. लेकिन सर्किट हाऊस के दो कार्मिकों के पॉजिटिव आने की सूचना के बाद से यहां के प्रशासन की सांसें पूरी तरह फूली हुई हैं.

यह भी पढ़े:राजस्थान में 47 नये कोरोना पाँजिटिव केस,कोरोना संख्या बढ़कर 1935,आज सार्वधिक मामले जोधपुर से

दरअसल पिछले दिनों 15 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का यहां दौरा हुआ था. पायलट सर्किट हाउस आये थे और जिला अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस मीटिंग में जिला कलेक्टर, एसपी, सीएमएचओ, पीएमओ, नगर परिषद कमिश्नर और चेयरमेन सहित जिले के कई अधिकारी थे. अब उसी सर्किट हाउस के दो कार्मिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सभी की चिंता बढ़ी हुई है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply