राजस्थान में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा हैं।राज्य सरकार इस महामारी को रोकने केलिए हर संभव कदम उठा रही हैं लेकिन कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा हैं।राज्य के सभी जिले आज कोरोना की चपेट में हैं जहा मौत और संक्रमण लगातार जारी हैं।राज्य में सोमवार को दो और लोगों की मौत हुई इस तरह मरने वालों की संख्या 294 हो गई हैं वही,78 नये मामले सामने आये हैं जिससे राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 12,722 हो गया हैं।
और पढ़े:राजस्थान की 12 ,10 वी बोर्ड परिक्षा 18 व 27 जून से ,1जून से मुफ्त देख सकते हैं पर्यटन स्थल
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को उदयपुर में एक संक्रमित मरीज की जान गई और एक अन्य राज्य के एक संक्रमित की भी यहां इलाज के दौरान मौत हो गई. केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 133 है. जबकि जोधपुर में 27, कोटा में 18, भरतपुर में 17, अजमेर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. अन्य राज्यों के 19 रोगियों की भी यहां मौत हुई है.
यह भी पढ़े:राजस्थान के चुरु जिले में कोरोना स्क्रीनिग के नाम पर महिला से गैंगरेप,तीन आरोपित गिरफ्तार
87 नये मामलों में से जयपुर में 29, झुंझुनू में 18, अलवर में 9, गंगानगर में 5, सवाई माधोपुर में 5 व कोटा तथा भरतपुर में 2-2 नये मामले सामने आए. राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.