राजस्थान में कोरोना के मामले जिलेवार बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं कोरोना का हाँटस्पाँट जयपुर, भीलवाड़ा,कोटा.जोधपुर,टोंक बन गये थे।यहा कोरोना से काफी लोग संक्रमति और मौतें दोनों हुई थी। इन जिलों के बाद अब उदयपुर भी कोरोना हाँटस्पाँट बन गया हैं।उदयपुर में कल सुबह तक जहां केवल 22 पॉजिटिव केस ही थे, वही देर शाम तक 57 और आज सुबह 20 नए पॉजिटिव केस आने के बाद अब यहां कुल 99 पॉजिटिव केस हो गए हैं. उदयपुर अब प्रदेश का एक नया हॉटस्पॉट बनता दिखाई दे रहा है.
प्रदेश के 31 जिलों में कोरोना की दस्तक हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 103 मौत की गई है और पिछले 12 घण्टे में कोई और नई मौत दर्ज नहीं हुई है. प्रदेश में आज नए 57 पॉजिटिव केस आए हैं. जयपुर में 1160, जोधपुर में 912 पॉजिटिव केस हैं, जिसमें जोधपुर में ईरान से आए 61 लोग शामिल हैं. BSF के 42 जवान भी पॉजिटिव आ चुके हैं. कोटा में 233, अजमेर में 207, टोंक में 136, नागौर में 119, भरतपुर में 116 पॉजिटिव आए हैं. चित्तौड़गढ़ में 126, बांसवाड़ा में 66, भीलवाड़ा में 43, झालावाड़ में 47, बीकानेर में 38, जैसलमेर में 35 पॉजिटिव केस अभी तक आए हैं. पाली में 58, दौसा में 22, उदयपुर में 99 और धौलपुर में 21 पॉजिटिव अब तक आ चुके हैं. चूरू में 16, अलवर में 20, हनुमानगढ में 11, सवाई माधोपुर में 9, डूंगरपुर में 9, सीकर में 9, प्रतापगढ़ में 4 और राजसमन्द में 15 पॉजिटिव आए हैं. करौली में 5, जालोर में 5, बाड़मेर में 4 और सिरोही में 2 और बारां में 1 पॉजिटिव आया है.
राजस्थान में कोरोना से अब तक 103 मौत
राजस्थान में कोरोना से अब तक 103 मौत दर्ज की जा चुकी हैं. अजमेर में 60 साल के एक खानाबदोश की मौत दर्ज की गई है. स्टेशन रोड पर रहने वाले इस व्यक्ति को 5 मई को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया था. 7 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक को COPD की शिकायत थी. जोधपुर के 47 साल के एक व्यक्ति की भी कोरोना से मौत हो गई. जोधपुर के बीजेएस कॉलोनी के रहने वाले इस व्यक्ति को 3 मई को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 8 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक को हिपेटिक एनसिफेलोपैथी और एल्कोहॉलिक लीवर डिजीज की शिकायत थी.