Delhi:- जन स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बनाने के लिए संघर्षरत विपिन अग्निहोत्री को अमेरिका की अबाईड यूनिवर्सिटी ने समाज सेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है. स्वास्थ्य को भारत में मौलिक अधिकार बनाने की विपिन अग्निहोत्री की मुहिम को यूनिवर्सिटी ने काफी सराहा है. कुछ दिनों पहले ही विपिन अग्निहोत्री को निरोगी केयर फाउंडेशन द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ पर्सनालिटी के अवार्ड से नवाजा गया था.
हेल्थ इज ए ह्यूमन राईट विपिन अग्निहोत्री के जिंदगी का फलसफा है और वो कहते हैं कि सबका हो अच्छा स्वास्थ्य,ये अधिकार हमारा है! इसके लिए वो अपने संघर्ष को लगातार जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए मिशन मोड में आने की बात कही हैं वो हमारे संघर्ष और जीवन का मूल आधार है.