बिहार और असम में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं।दोनों राज्यों के लोग बाढ़ के पानी से अपना सब कुछ खो चुके हैं।बाढ़ का पानी उनके घरों में घुसने के कारण अपना घर और मवेशी छोड़कर ऊंचे स्थानों और नेशनल हाईवे पर शरण ले रहे हैं।उनके पास न तो रहने का कोई साधन हैं न ही भोजन की कोई सुविधा भुखे प्यासे सरकारी मदद की आश में निरंतर आकाश में टकटकी लगाये भोजन का इंतजार करते हुए समय बिता रहे हैं।असम की तुलना में बिहार में बाढ़ से जन और धन दोनों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ हैं। प्रदेश के सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगडिया, सारण एवं समस्तीपुर जिले के 102 प्रखंडों के 901 पंचायतों की 38,47,531 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. वहीं असम में भी लाखों लोग बाढ़ से घिरे हुए हैं. आलम ये है कि जरूरत के सामान भी इन्हें उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं.ऐसी स्थिति को देखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आगे आए हैं।
और पढ़े:बिहार में 1 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी,15 जिलों को किया अलर्ट
ट्वीट कर दिया ये संदेश
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा, कोरोना महामारी के बीच बिहार और असम में लोग बाढ़ से भी जुझ रहे हैं. इस संकट की घड़ी से लोगों को निकालने के लिए मैं और अनुष्का प्रर्थना करते हैं और इसकी सहायता करने वाली संस्थाओं की हम मदद करेंगे.