शादी समारोह बदला मातम में,तेज रफ्तार ट्रक ने ली आठ लोगों की जान

बिहार के लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक विवाह समारोह में जश्न का माहौल तब मातम में बदल गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे झोपड़ी में बैठे एक दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हलसी बाजार निवासी दुखी मांझी की बेटी की शादी थी और लोग इसी में जुटे हुए थे। दरवाजा लगने के बाद बारातियों के खाने का इंतजाम किया जा रहा था।कुछ लोग सड़क किनारे बनी झोपड़ी के किनारे बैठे थे, तभी लखीसराय की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर झोपडी के सामने खड़े लोगों को कुचलते हुए वहीं एक बिजली के खंभे से जाकर टकरा गया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply