जहां हुआ था विवाद ,वहां चीनी सेना की फिर से बढ़ी मौजूदगी,बढ़ाया साजों समान

Where there was a dispute, there was again increased presence of Chinese army, enhanced matters

गलवान घाटी में सब कुछ सामान्य नहीं हैं ।15 जून को कर्नल संतोष बाबू की अगु आई में भारतीय सेना द्वारा चीनी सेना से भीड़ गई थी वहा चीनी सेन ने फिर से नई पोजिसन ली हैं।भारत और चीन के बीच गलवान घाटी के पास हालात अभी सुधरे नहीं हैं. पंद्रह जून की घटना के बाद दोनों देशों की सेनाएं भले ही लगातार बातचीत के जरिए मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रही हो, लेकिन चीन की ओर से कोई नरम रुख नहीं दिखाया जा रहा है. ताज़ा सैटेलाइट तस्वीरें दिखाती हैं कि चीन की सेनाएं पीछे नहीं हटी हैं जबकि और मजबूती के साथ मौजूदगी को बढ़ाया है.

और पढ़े:चीन के वरिष्ट जनरल ने दी थी भारतीय सैनिकों पर हमले का आदेश:अमेरिकी खुफिया एजेंसी का दावा

ग्राउंड ज़ीरो की हाइलेवल तस्वीरें दिखाती हैं कि 15 जून के बाद 22 जून को अब दोनों सेनाओं की ओर से नए टेंट लगाए गए हैं. 22 जून को ही की सेनाओं के कोर कमांडर स्तर की वार्ता हुई थी.

उस दिन ली गई तस्वीरों से पेट्रोल प्वॉइंट 14 के पास चीनी सेना का नया फॉरवर्ड बिल्ड-अप दिखता है. सैटेलाइट तस्वीर में इस प्वॉइंट के पीछे चीनी पक्ष की ओर बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य दिख रहा है.

एक्सपर्ट भी इस बात को मान रहे हैं कि सैटेलाइट इमेज के अनुसार जो समझ आता है उससे लगता है कि चीन वादे के मुताबिक पीछे नहीं हटा है. यहां पर चीनी तंबुओं और स्टोरेज की क्षमता बढ़ गई है, जो चिंता की बात है.

यह भी पढ़े:दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सार्वधिक 1,83,000 नए मामले:WTO

दूसरी ओर ऐसी स्थिति में भारत ने भी अपनी मौजूदगी को बढ़ा दिया है. हालांकि, अभी भी दोनों देशों में बात जारी है लेकिन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना तैयार है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply