राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौतें निरंतर जारी हैं।सरकार इस महामारी को रोकने के लिए शहर से लेकर गांव तक सभी लोगों को बचाव के तरीके और लक्षणों के बारे में प्रचार माध्यमों से जागरुक करने में जुटी हुई हैं।टेस्टिंग और इलाज पर भी राज्य सरकार अच्छा काम कर रही हैं।फिर भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण और मौतें जारी हैं सोमवार को 5 लोगों की मौत के साथ कुल मौत के आंकड़ें 461 हो गई हैं।इसके साथ ही राज्य में 524 नये कोरोना केस आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 20,688 हो गयी है, जिनमें से 3,949 रोगी उपचाराधीन हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पांच संक्रमितों की मौत हो गई और इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 461 हो गई है। उन्होंने बताया कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 164 हो गयी है, जबकि जोधपुर में 59, भरतपुर में 39, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 13 और धौलपुर में 10 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
और पढ़े:राजस्थान में कोरोना से मरने वाले आज 337,381 नए केस
अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में संक्रमण के 524 नये मामले सामने आये। इनमें पाली में 80, भरतपुर में 65, जालौर में 58, अलवर में 55, जयपुर में 47, अजमेर में 28, बीकानेर में 26, बाडमेर—जोधपुर में 25—25, नागौर में 21, धौलपुर में 11, उदयपुर में 10, सिरोही—कोटा—झुंझुनूं में नौ-नौ, सीकर में आठ, डूंगरपुर में सात, राजसमंद में छह, दौसा और अन्य राज्यों में पांच-पांच, सवाईमाधोपुर—हनुमानगढ में चार-चार, करौली में तीन, भीलवाड़ा में दो एवं टोंक में एक नया मामला शामिल है। सीमासुरक्षा बल में भी संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।