- मुजफ्फरपुर से कुछ लोगों ने यह खबर दिया है कि NFPC काटी थर्मल पावर प्लांट के बायँरल मे गिरने से कुछ मजदूरों की मौत हो गई है। इस तरह से गिरा की मजदूर दर्दनाक तरह से मर गए हैं। वह मजदूर झारखंड के किसी छोटे से गाँव के रहने वाले थे ।कुछ मजदूर मर गए और कुछ तो घायल भी हो गए हैं।दूसरे मजदूर का कहना है कि, वह मजदूर लोग वहां पर कुछ अपने कार्यकर्ता के साथ काम कर रहे थे, या कोई चीज को देख रहे थे। जब वहां पर मजदूर के ऊपर थर्मल प्लांट गिरा था वहां पर तुरंत भागम भाग हो गया कितने लोग को चोट भी लग गई। जब यह खबर मालिक को दी गई तो मालिक तुरंत भागते भागते आया और उसने यह देखा तो तुरंत घायल मजदूर को हॉस्पिटल भेज दिया ,लेकिन जितने मर चुके थे उसके परिवार वालों को फोन करके बुलाया लोगों का यह कहना है कि फैक्ट्री के मालिक ने कुछ नहीं किया तो मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। दी कुछ लोगो ने टायर भी जलाया ।मजदूरों का यह कहना है कि जो मजदूर मर गए हैं ,उस को इंसाफ मिलना चाहिए ।उनके परिवार वाले को कुछ पैसे मिलना चाहिए जिसे उनका कुछ महीनों के लिए खाना पीना चल सके ।अब आगे देखते हैं मालिक क्या करता है और वर्कर लोग आगे क्या करते हैं यहा मजदूरों को इंसाफ मिलेगा या नहीं। फिर नई खबर के साथ जल्द मिलेंगे। आपका apna news मे।
About The Author
Related posts
Leave a Reply
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.