सीतामढ़ी जिले में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या,तालाब में मिला शव

इंसान की प्राकृति होती हैं कि वह समाज में रहते हुए एक -दुसरे से प्रेम करे।एक -दुसरे के सुख, दुख में भागीदार हो। इंसान की इसी प्राकृति के कारण वह एक दुसरे से प्रेम करता हैं अपने संबंध को आगे ले जाता हैं।प्रेम के कारण ही लोग एक दुसरे के लिए मरते और जीते है।लेकिन वर्तमान समय में लोगों ने प्रेम की परिभाषा ही बदल दिया हैं। कोई किसी से किसी मामले मे बाज करता हैं तो लोग संदेह की नजर से देखने और समझ ते हैं। वह कई तरह के अनर्गल बातों को कहने और सोचने लग जाता हैं।प्रेम इंसान को जीवन जीना सिखाता हैं,भाई चारा को बढ़ाता हैं।प्रेम करना मानव का स्वभाविक धर्म हैं।

गौरतलब हैं कि आजकल प्रेम को गलत दृष्टि से देखा जाने लगा हैं।ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला हैं बिहार के सीतामढ़ी जिलें के नानपुर थाना के सिरसी गांव में जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर शव को बोरे में डालकर तालाब में फेंकने का मामला सामने आया हैं।इस घटना की सूचना मिलते ही शव को देखने के लिए आसपास के लोग इकट्टा हो गये और आक्रोशित हो गांव के सभी सड़क मार्ग को बांस-बल्ला से रोक जाम लगा दिये और सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे बाजी करने लगे। सड़क मार्ग को जाम करने से वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई। सूचना पर नानपुर के डीएसपी संजय पांडेय इंस्पेक्टर विजय कुमार, पुपरी, सुरसंड, रून्नीसैदपुर व बाजपट्टी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे। सड़क को जाम कर रहे गोलों को समझाकर बुझाकर सड़क से हटाया और आश्वासन दिया कि युवक के हत्यारे को अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उसके बाद लोगों ने सड़क मार्ग से हट गये और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हो गये। थानाध्यक्ष राम प्रवेश उरांव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढी सदर अस्पताल भेज दिया।

इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के भाई विपिन कुमार ने मंगलवार को ही अपने भाई अजय कुमार ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया था।जिसमें उसने सिरसी गांव के नंदकिशोर पंडित, ब्रजमोहन कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, मनोज साह को आरोपित किया था। डीएसपी संजय पाण्डेय ने घटना का अनुसंधान कर बताया कि मृतक युवक बेंगहा गांव के राम सजीवन सिंह के 24 वर्षीय पुत्र अजय कुमार अपने ही गांव की लड़की से प्रेम करता था। उन्होंने छानबीन कर यह बताय कि वह अक्सर मोबाइल पर लड़की से बात करता था।मोबाइल में मौजुद नम्बर की जांच पड़ता कर उस लड़की को हिरासत में लेकर पुछता करने पर बतायी की वह अजय से प्रेम करती थी और लगभग एक वर्ष से मोबाइल पर बात होती रहती थी। 29 फरवरी की रात अजय मिलने भी आया था। हम दोनों पास के एक आम के बगीचे में मिलने पहुंचे थे। तभी लोगों ने देख लिया। फिर अजय अपने घर चला गया।

डीएसपी संजय पाण्डेय ने बताय की प्राथमिकी में दर्ज नाम के आधार पर उन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कि जा रही हैं। शीघ्र ही उन्हे गिरफ्तार कर लिए जायेगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply