राजधानी पटना के दीघा में स्कूल से बच्चों को छोड़कर घर आते समय युकव को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं।इस हत्या से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।युवक को गोली सिर में मारने से वह गिर गया जिसे तुरंत इलाज के लिए पटना मेडिकल काँलेज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।सूचना पर पहुंची दीघा पुलिस ने मौके का दौरा कर वहा से साक्ष्य जुटाने के बाद पटना मेडिकल हांस्पिटल पहुंच कर घायल युवक से मिले।पुलिस को मौके से गोली केखाली खोखा बरामद किया हैं। पुलिस ने आज्ञा अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी हुई हैं।दीघा पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास के थानों से मदद करने की सूचना देने की बात कही जा रही हैं।पुलिस कह रही हैं कि अपराधी पुलिस से बच नहीं सकते हैं। उन्हे अति शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
और पढ़े:पूर्णिया जिला में जमीनी विवाद में तीन व्यक्ति घायल
पुलिस ने मौका मुआयना और जांच पड़ता करने के बाद बताया कि युवक प्रापर्टी का कारोबार करता था।वह सुबह अपने बच्चे और बच्ची को बाइक से दीघा हार्टमैन स्कूल में छोड़कर वापिस अपने घर आ रहा था कि रास्ते में घात लगाये बैठे अपराधियों ने युवक को पीछे से सिर में गोली मार दी। गोली सिर में गलने से युवक पास के नाले के नीचे गिर गया।काफी देर तक किसी ने कोई सूचना नहीं देने के कारण युवक के गिर से काफी खुन बह चुका था।किसी ने देखा तो युवक के घर वालों को सूचित किया घर से आये परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़े:गोपालगंज जिला: हाईस्कूल की छात्रा की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली मारने के स्थान से खाली खोखा बरामद किया। घायल युवक के चचेरे भाई ने इलाज के लिए पटना मेडिकल हांस्पिटल पहुंचाया।डॉक्टरों ने उपचार के दौरान गोली तो निकाल दी थी, लेकिन उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई। अंतत: शाम करीब छह बजे उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान जमीन कारोबारी 35 वर्षीय सुबोध कुमार के रुप में की गई हैं।दीघा थाने के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि वारदात के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। भूमि विवाद भी इसमें से एक है। अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही हैं।