राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1132 नए केस आने के साथ ही 11लोगों की मौत,कुल संक्रमण बढ़कर 36430


जयपुर. राजस्थान में एक तरफ सरकार सियासी संकट से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना बेकाबू हो गया है. कोरोना का संक्रमण लगातार बेहताशा बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1132 पॉजिटिव केस सामने आये हैं. वहीं इस अवधि में 11 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 36430 हो गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब प्रदेश में एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1100 से ज्यादा आई है.

अब तक हो चुकी है 621 मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 4 दिनों से लगातार प्रतिदिन 950 से ज्यादा संक्रमित सामने आ रहे हैं. राज्य में कोरोना से अब तक 621 मौत दर्ज हो चुकी है. प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 9852 मरीज कोरोना का इलाज करवा रहे हैं. राज्य में अब प्रवासी पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 7255 हो चुकी है. शनिवार को आये 1132 मरीजों में से सबसे ज्यादा 239 पॉजिटिव जोधपुर में आये हैं. उसके बाद 150 पॉजिटिव अलवर में सामने आए हैं. जयपुर में 71 नये संक्रमित मिले हैं.

राज्य में करीब 14 लाख से ज्यादा लोगों से की सेम्पलिंग हो चुकी है. वहीं अब प्रवासी पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 7.2 हजार से ज्यादा हो गई है. प्रदेश में जोधपुर, अलवर और बीकानेर में कोरोना मरीजों की बाढ़ आ रही है. शनिवार को दिनभर में हुई 11 मौतों में से 3 जयपुर में, 3 भरतपुर में, 1 अजमेर में, 1 बारां में, 1 सवाई माधोपुर में, 1 टोंक में और 1 पीड़ित की मौत सिरोही में दर्ज हुई है.  प्रदेश में अब तक लिये गये कुल 14,03,124 सेम्पल में से 36,430 पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 25,954 केस पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं. इनमें से 24,852 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में अब 9852 एक्टिव केस हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply