चीनी सेना द्वारा बंधक बनाये गये 10 भारतीय जवान हुए रिहा,LAC पर स्थिति तनावपूर्ण

10 Indian soldiers held hostage by Chinese army released, situation on LAC tense

15जून को गलवान घाटी के पेट्रोलिंग प्वाइंट -14 पर घात लगाकर चीनी सेना द्वारा किये गये हिंसक हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गये और 10 जवानों को बंधक बना लिया ।जिसके चलते भारत-चीन के बीच टक्कराव की स्थिति बन गई ।इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।इस बात से डरा चीन ने प्रेस जारी कर कहा की बातचीत से समस्या का समाधान निकाला जायेगा।

और पढ़े:भारत -चीन के बीच युद्ध की स्थिति में किसे मिल सकती हैं मदद,जानिए विस्तार से

इसी के चलते आज मेजर जनरल स्तर की बातचीत के बाद 10 भारतीय जवानों को चीनी सेना ने गुरुवार झड़प के तीन दिन बाद छोड़ दिया है. जवानों की रिहाई के बाद शुक्रवार को दोनों देशों के बीच कोई वार्ता प्रस्तावित नहीं थी, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच बातचीत फिर से शुरू होगी।

यह भी पढ़े:शहीद जवानों के क्षत-विक्षत शव मिलने से बटालियन में भड़का गुस्सा,गलवान घाटी के पेट्रोलिंग पवाइंड-14 पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण

10 भारतीय जवानों के वापसी के बाद भी गलवान घाटी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. गलवान घाटी और पैंगॉन्ग झील के पास दोनों देशों की ओर से अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. यह वही इलाका है, जहां 5 मई को दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई थी और झड़प हुई थी.

About The Author

Related posts

Leave a Reply