जयपुर मुहाना में बन रही बिल्डिंग गिरने से उसमें काम कर रहे 10 मजदूर दबकर घायल हो गये जिन्हे निकाल कर तुरंत अस्पताल ले जाया गया।बचवा एवं राहत कर्या के लिए पुलिस दल मौके पर पहुंच गयी हैं।
बताया जा रहा हैं कि जयपुर मुहाना के श्याम नगर में एक बिल्डिंग की पहली मंजिल का काम चल रहा था।तभी आचानक मंजिल भरभरा कर गिर गई और उसमें काम करने वाले 10 लोग दब गये जिन्हे जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर बाहर निकाला गया।बाहर निकालते ही उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने कहा कि उनकी हालत खतरे से बाहर हैं।फिलहाल सिविल डिफेंस की टीम मलबे में सर्च ऑपरेशन चला रही है, हालांकि अब किसी मजदूर के दबे होने की आशंका नहीं है। शुरुआती खबर आई थी कि इस बिल्डिंग के मलबे में 15-16 लोग दबे हो सकते हैं. पर बाद में साफ हुआ कि इस निर्माणकार्य में 10 लोग लगे हुए थे. शुरुआती दौर में मलबे से 7 मजदूर निकाले गए. जिन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर भेजा गया. बाद में बचाव कार्य के दौरान घायल हालत में 3 और मजदूर मलबे से निकाले गए, जिन्हें तुरंत ही दूसरे अस्पताल में भेजा गया।
यह भी पढ़ेःजयपुरः हत्या कर शव पानी के गढ्ढे में फेकने वाले दोस्त को पुलिस ने किया गिफ्तार
हादसे के बारे में एक पुलिसकर्मी ने बताया कि बिल्डिंग में छत ढलाई काम चल रहा था।तभी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना हैं कि बिल्डिंग गिरने की तेज आवाज सुनाई दी जिसे सुनकर आस-पास के लोग दौड़े चले आये और बचाव कार्य में जुट गये।