राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा और हर दिन राज्य से संक्रमण और मौत के मामले तेजी से बढ रहे हैं।शनिवार को सूबे में कोरोना वायरस के 252 नये संक्रमण केस से साथ ही 9 मरीजों की मौत कोरोना वायरस से हुई।शनिवार से जयपुर से 29 नए केस आने ने लोगों में दहस्त देखा गया। इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 8 हजार 617 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 2 हजार 685 एक्टिव मामले हैं और 193 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
और पढ़े:कोरोना वायरस महामारी में घर से निकलन पर इन 10 बातों की बांधे गांठ
इस तरह राज्य में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं और मौते भी हो रही हैं।इस के बाउजुद राज्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 जून से सभी पर्यटन स्थलों के खोलने की अधिसूचना जारी करते हुए बतया की पहले 2 सप्ताह तक टूरिस्ट मुफ्त में पर्यटन स्थल पर जा सकते हैं. तीसरे सप्ताह में पर्यटन स्थल घूमने पर आधा पैसा देना होगा और चौथे सप्ताह में पूरा पैसा देना पड़ेगा. चिड़ियाघर और रणथंभौर टाइगर रिजर्व पार्क भी खोल दिया गया है. हालांकि नाइट टूरिज्म और लाइट एंड साउंड शो बंद रहेंगे.
यह भी पढ़े:बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा कोरोना पाँजिटिव,निजी अस्पताल में भर्ती
इसके अलावा राजस्थान सरकार के निर्देश के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. लॉकडाउन के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. राजस्थान में सीनियर सेकेंडरी यानी कक्षा 12 की परीक्षाएं 18 जून से आयोजित की जाएंगी, जबकि सेकेंडरी यानी कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 जून से आयोजित होंगी.