राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1355 आये नए मरीज,जयपुर में पायेगे सार्वधिक कोरोना संक्रमित

राजस्थान में कोरोना संक्रमण अनियंतरित हो चला हैं लोगों बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के आने जाने से संक्रमण में तेजी देखी जा रही हैं।नियमों में ढ़िलाई और लोगों के जागरुक न होने के कारण ही आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1355 नए मरीज आये । अब पदेश में कोरोना संक्रमण बढ़कर 77 हजार 370 हो गया हैं। वर्तमान में 14 हजार 293 एक्टिव केस हैं और 61 हजार 293 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया हैं।वही राजधानी जयपुर में आज सार्वधिक कोरोना मरीज आये हैं लगातार चौथे दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हो गया।

और पढ़ेःराजस्थान के इन जिलों में आये सार्वधिक कोरोना संक्रमित मरीज,पिछले 24 घंटे में बढ़े 690 नए केस

इन जिलों पाये गये नए कोरोना मरीज

जयपुर में 237, जोधपुर में 195, कोटा में 133, अजमेर में 40, अलवर में 49, बांसवाड़ा में 19, बांरा में 11, बाड़मेर में 24 भरतपुर में 20, भीलवाड़ा में 52, बीकानेर में 65, बूंदी में 27, चित्तौडगढ़़ 21, चूरू में 34, दौसा में 15, धौलपुर में 5, डूंगरपुर में 23, श्रीगंगानगर में 18, हनुमानगढ़ में 19, जैसलमेर में 14, झालावाड़ा में 50, झुंझुनूं में 8, करौली में 2, नागौर में 37, पाली में 39, प्रतापगढ़ में 13, राजसमंद में 21, सवाई माधोपुर में 13, सीकर में 42, सिरोही में 55, टोंक में 23 व उदयपुर में 31 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं

यह भी पढ़ेःदेश में कोरोना संक्रमण पीक पर पहुंचा,24 घंटे में आये 68,549 नए कोरोना केस,देखे पूरी लिस्ट

कोरोना से यहां हुई मौत –
कोरोना से जयपुर में 3, जोधपुर में 2, अजमेर में 1, अलवर में 1, बीकानेर में 1, जालौर में 1, कोटा में 1, नागौर में 1, पाली में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply