बिहार में कोरोना विस्फोट,एक दिन में आये 1998 नए कोरोना मरीज,कुल संक्रमण बढ़कर 1 लाख 40 हजार के पार

Corona explosion in Bihar, 1998 new corona patients arrived in one day, total infection crosses 1 lakh 40 thousand

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा हैं इस संक्रमण के पिछे पता चला हैं कि लोगों द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की पालना नहीं किये जाने से राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं।यदि राज्य में फैल रहा संक्रमण को नियंतरित करना है तो लोगों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करना होंगा।लोगों के जागरुक नहीं होने के कारण शुक्रवार को बिहार में कोरोना के 1990 नए केस आये ।इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों संख्या बढ़कर 1,30,848 हो गई. दो शहरों में सौ से अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की गई जिनमें राजधानी पटना में 299 और भागलपुर में 121 नए कोविड संक्रमित पाए गए।बिहार में पाये गये 1,30,848 कुल मरीजों में से एक्टिव मरीजों की संख्या 17,728 हैं जबकि कुल 1,12,445 मरीज ठीक हुए हो कर अपने घर जा चुके हैं।राज्य में रिकवरी रेट 85.94 प्रतिशत हैं जो देश के अन्य राज्य की तुलना में बेहतर हैं।अबतक कोरोना संक्रमण से 674 लोगों की जान जा चुकी हैं।

और पढ़ेःबिहार में कोरोना के 2451 नए केस,कुल संक्रमण 115210 के पार

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अररिया में 83, अरवल में 12, औरंगाबाद में 32, बाँका में 32, बेगूसराय में 79, भोजपुर में 31, बक्सर में 43, दरभंगा में 39, पूर्वी चंपारण में 94, गया में 36, गोपालगंज में 59, जमुई में 29, जहानाबाद में 12, कैमूर में 7, कटिहार में 84, खगड़िया में 14 ,वहीं, किशनगंज में 88, लखीसराय में 20, मधेपुरा में 25, मधुबनी में 69, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 86, नालंदा में 44, नवादा में 17, पूर्णिया में 87, रोहतास में 27, सहरसा में 68, समस्तीपुर में 43, सारण में 83, शेखपुरा में 20, शिवहर में 18, सीतामढ़ी में 17, सीवान में 36, सुपौल में 36, वैशाली में 41 और पश्चिमी चंपारण में 47 नए संक्रमित मिले.

About The Author

Related posts

Leave a Reply