बिहार में कोरोना वायरस में 16 लोगों की मौत,कुल संक्रमण बढ़कर 3185

Corona explosion increases, 18552 new cases come in 24 hours, 384 people dead

बिहार में कोरोना वायरस का कहर तेजी से पढ रहा हैं क्योंकि लाँकडान 4.0 में ढ़ील देने से लोगों का आने जाने और संक्रमित एरिया से आये प्रवासी मजदूरों के आने से प्रदेश में संक्रमण तेजी से फैल ने लगा हैं।यदि लोगों के इसी तरह आने जाने और प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन करने की व्यवस्ता नही की गई तो आने वाले समय में मौत और संक्रमण के मामले ज्यादा देखने को मिलेगे।

और पढ़े:कोरोना वायरस महामारी में घर से निकलन पर इन 10 बातों की बांधे गांठ

राज्य में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई हैं और कुल संक्रमण बढ़कर 3185 से भी अधिक हो गया हैं। पटना, वैशाली एवं खगडिया में दो—दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, नालंदा, बेगूसराय, सिवान, सारण, जहानाबाद तथा भोजपुर जिले में एक—एक मरीज की मौत हो चुकी है।

बिहार में अबतक 70275 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 1050 मरीज ठीक हुए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि तीन मई के बाद बिहार आने वाले 2168 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

रोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

About The Author

Related posts

Leave a Reply