राजस्थान फिर आये 1912 नए कोरोना मरीज,जयपुर में सार्वधिक संक्रमित

प्रदेश में कोरोना का कहर अब दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। हर रोज कोरोना वायरस नए रिकॉर्ड बनाकर प्रदेशवासियों को चौंका रहा है। बीती रात अब नए कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 1912 आई है। इससे एक दिन पहले 1892 संक्रमित पाए गए थे। प्रदेश का राजधानी कोरोना संक्रमण के चलते सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। जोधपुर में भी कोरोना का संक्रमण रफ्तार बनाए हुए हैं।

और पढ़ेःराजस्थान में कोरोना संक्रमण बढ़ने से वेंटिलेटर व बैड की कमी,813 आये नए कोरोना मरीज

जयपुर और जोधपुर में 300 से ज्यादा संक्रमित
जयपुर और जोधपुर में भी मंगलवार तक आए आंकड़ों के अनुसार राजधानी जयपुर और जोधपुर में 300 से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। जयपुर में 398 और जोधपुर में 303 नए संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उदयपुर में 102, अलवर में 93, जालौर में 92, अजमेर में 88, पाली और भीलवाड़ा में 83-83, बीकानेर में 67, डूंगरपुर में 57, नागौर में 52, कोटा में 43, सिरोही, झुंझुनू और चूरू में 35-35, भरतपुर में 34, दौसा में 32, टोंक और राजसमंद में 31-31, गंगानगर में 29, चित्तौड़गढ़ में 26, हनुमानगढ़ में 22, झालावाड़ में 20, सीकर और करौली में 18-18, बाड़मेर में 16, सवाई माधोपुर में 15, धौलपुर में 11, बांसवाड़ा और बारां में 10-10, जैसलमेर में 9, बूंदी में 8, प्रतापगढ़ में 6 संक्रमित मिले।

About The Author

Related posts

Leave a Reply