राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2948 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हजार 188 तक पहुंच गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 66 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 2558 तक पहुंच गया है.
इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में इलाज से 2210 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. अब तक दिल्ली में 49 हजार 301 कोरोना मरीज इलाज से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 28 हजार 329 हैं. दिल्ली में कोरोना की जांच भी तेजी से की जा रही है. पिछले 24 घंटे में 19 हजार 180 लोगों की कोरोना जांच की गई है.
वहीं, शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने करोना वायरस के खिलाफ जबरदस्त जंग छेड़ रखी है. हम पांच हथियारों से कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने, टेस्टिंग और आइसोलेशन, ऑक्सीमीटर और प्लाज्मा थेरेपी व सर्वे और स्क्रीनिंग जैसे हथियारों से हम कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई गई है. अभी दिल्ली में 13500 बिस्तर मौजूद हैं, जिनमें से 6500 पर मरीज है. इसके साथ ही रोजाना 20000 टेस्ट किए जा रहे हैं. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया किया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई मार्च के महीने में शुरू हुई. मार्च से उन देशों से जहां कोरोना ज़्यादा फैला था वहां से 35,000 लोग दिल्ली आए. उनकी स्क्रीनिंग हुई और जिसको बुखार हुआ उनको अस्पतालों में भर्ती किया गया. यह सब लोग अपने घर चले गए क्योंकि उन दिनों जानकारी कम थी और गाइडेंस भी कम थी.