बारिश के कारण 2 रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है

बारिश के कारण 2 रेल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है

बारिश के कारण हर जगहों पर रेलगाड़ी के पट्रि को बहुत ज्यादा नुक्सान पहुंचा है ।इसी कारण से ट्रेन ड्राईवर ने अभी गाड़ी को चलाने से मना कर दिया है ।उन्होंने ये भी बोला है कि चलाना खतरे से खाली नहीं होगा। मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज और सीतामढ़ी लाइन जितनी भी थी सब बेकार और डैमेज हो गई है ।इस कारण से 2 दिनों तक मुजफ्फरपुर से जो भी सीतामढ़ी जाती है या सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर जो भी पसिंजर गाड़ी आती है उस सब को अभी रद्द कर दिया गया है,क्योंकि मुजफ्फरपुर से जो सीतामढ़ी का रिश्ता है उसका ट्रैक बहुत खराब हो गया है।बारिश होने के कारण रविवार को भी मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जो गाड़ी जाती है उसको भी रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा रक्सौल ,पाटलिपुत्र जो भी सवारी गाड़ी शामिल थी उसे भी रद्द कर दिया गया था। और इसके अलावा कुछ अन्य गाड़ी जो दरभंगा जाती है या सीतामढ़ी जाती है, वह सब मुजफ्फरपुर से हो कर जाती है इसलिए उस सभी को अभी रोक दिया गया है क्योंकि ये बारिश के कारण मुजफ्फरपुर के ट्रेन की पटरियों को बहुत ज्यादा नुक्सान हो गया है। और ट्रेन पर भी खतरा था।एक गाड़ी जिसका संख्या नंबर 17006 हैं जो मुजफ्फरपुर से हैदराबाद जाती है उसे भी रोक दिया गया है, और तो और मुजफ्फरपुर ,हाजीपुर जो भी इस रूट से जाती है उसको भी रविवार को परिचालन के द्वारा रोक दिया गया था और सायद अभी भी रोका हुआ है। मुजफ्फरपुर पहुंचने वाली अधिकतर गाड़ियां कम से कम 2 से 4 घंटा देरी से पहुंची है।क्योंकि जितने भी इंजन ड्राईवर थे उन्हें बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही थी उस घिसे पटरी पर टैन को चलाने में ।हालांकि जो भी लोगों पसिंजर गाड़ी से सीतामढ़ी, रक्सौल की ओर जाते हैं उन्हें अब बहुत परेशानी सहना पड़ रहा है। कितना का काम भी छुप रहा है। इतना ही नहीं मुजफ्फरपुर हाजीपुर के स्टेशन पे शनिवार की रात को सिग्नल भी फेल हो गया था,6,7 और 8 नंबर का।जिसके कारण ट्रेन का परिचालक बहुत ज्यादा कम हुआ।इस कारण टैन भी बहुत जदा लेट हो गई। सिग्नल फेल होने से इस रेल गाड़ी संख्या 19053 जोकी मुजफ्फरपुर से होकर सुरत एक्सप्रेस और 75212 व रक्सौल से होकर सुगौली पसिंजर गाड़ी को भी रद्द कर दिया गया।

About The Author

Related posts

Leave a Reply