कुछ जिलों में बाढ़ से बिगड़ते हालत आइए देखे क्या है हाल ।

कुछ जिलों में बाढ़ से बिगड़ते हालत आइए देखे क्या है हाल ।

नेपाल से पानी को इस तेजी से छोरा गया है, कि अब कुछ जिंलो में जैसे कटरा ,औराई ,गायघाट में भयंकर बाढ़ आ गया है।बाढ आने से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और बहुत लोग मर भी रहे हैं। ये सब देखते हुए डीएम आलोक रंजन घोष ने अपने अधिकारियों के साथ एक बैठक बिठाई है ।ये बाढ़ की समस्या को दूर करने के लिए और गरीबों की मदद करने के लिए कुछ योजनाएं बनाई जा रही है। नेपाल के कुछ उत्तर और पूर्व बिहार की नदियों में बहुत ज्यादा पानी भर गया है ।इतना ज्यादा बढ़ गया है सब जिले को तहस नहस कर रहा है। कुछ नीचे इलाकों के घरों में तो पानी भी घूस गया है।कुछ घरों को तो बाढ ने बहा भी दिया है। डीयम ने दूसरे जिलों के लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ टीम भी तैयार की है। कुछ अन्य जिले जैसे मधुबनी में इस तरह से पानी आ गया कि सभी बांध को टोर के अपने साथ बहा के लेजा रहा है। कुछ कुछ जिलों में जहाँ पे नदियों में ऊँचे ऊँचे स्थानो पे एक लाल निशान बांधा गया था।पर अब देखा जा रहा है कि जिस तरह से बाढ आया है, वह लाल निशान को भी नीचे छोड़ दिया है।

सीतामढ़ी में भी कुछ जगहों पे पानी घुस गया है और तो और वो शहर की तरफ भी पानी बढ़ता जा रहा है। इसके लिए डीएम,कलक्टर लोग ने कार्यकर्ता के साथ एक बैठक बैठाई है। दरभंगा में भी बहुत ज्यादा ही बाढ़ आ गया है वहां पक्के मकान को भी वो पेड़ की तरह बहाकर ले जा रहा है। कुछ अन्य जिले कतिहार में भी पानी ऊपर चढ़ गया है और रुकने का नाम नहीं ले रहा। कुछ गांवों में इस तरह से बाढ़ आ गया है कि वहां के बड़े बुजुर्ग सब अपने घर में ही फंस गए हैं। वहां पे पुरी तरह से भागम भाग का माहौल हो गया है। पूरी रात वहां पे सभी लोग फोन से मदद मांग रहे हैं। लेकिन कोई भी उनकी फ़ोन का रिस्पॉन्स नहीं दे रहे हैं ।गांव में बहुत सारे बुजुर्ग बच्चे सब बीमार पड़े हैं, लेकिन कोई उनकी मदद नहीं कर पा रहे हैं। उनकेे घरों में पानी इस तरह से घुस गया है कि वह चाह के भी निकाल नहीं पा रहे हैं।कुछ टोलों में मंजिला मकान में भी पानी घुस रहा है। इतना होने के बाद अभिभावको ने अपनी 1 एनडीआरएफ की टीम भेजी गाव वालो को बचाने के लिए। फिर नाव में बैठा करके सबको बांग के ऊपर तक पहुंचाया। फिर जाके सभी लोग ने फंसे हुए बच्चों लोगों की मदद की और उनको 1 निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया अब आगे देखते हैं क्या होता है।

About The Author

Related posts

Leave a Reply