देश में अनलाँक -3 के बाद कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी देखी जा रही हैं क्योंकि अनलाँक तीन में केंद्र सरकार ने सभी गतिविधियों में ढ़िल देने से संक्रमण फैला रहा हैं।यही कारण हैं कि देश में कोरोना संक्रमण में रिकाँर्ड बढ़ोत्तरी देखी जा रही हैं।पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 60 हजार नेय मामले आने से कुल संक्रमण के आंगड़े 23 लाख के पार हो गई हैं वही 24 घंटे में कोरोना से 834 लोगों की मौत भी हुई हैं जिससे अबतक कोरोना के मरने वालो की कुल संख्या 46 हजार के पार हो गयी हैं। . भारत में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23,29,638 पहुंच गया है. वहीं, 16,39,599 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.
और पढ़ेःबिहार में पिछले 24 घंटे में 4071 नए कोरोना केस,कुल संक्रमित केस 86 हजार के पार
संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है जहां 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में मरीजों की कुल संख्या 5 लाख 24 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं तमिलनाडु में मरीजों की तादाद 3 लाख से ज्यादा हो गई है.आंध्र प्रदेश में करोना की रफ्तर डराने वाली है और आंकडा 2 लाख 35 हजार के पार पहुंच गया है.
यह भी पढ़ेःराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 लोगों की मौत और 1217 नेय मामले आये
इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा तबाही
देश के 7 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. इसमें सबसे पहला नाम आता है महाराष्ट्र का जहां 5 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. इसके बाद तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है.