बिहार में पिछले 24 घंटे में 4071 नए कोरोना केस,कुल संक्रमित केस 86 हजार के पार

4071 new corona cases in Bihar in last 24 hours, total infected cases exceed 86 thousand

देश का बिहार राज्य इन दिनों दो तरह की समस्या से जुझ रहा हैं एक हैं तेज बारिस से राज्य के 16 जिले बुरी तरह बाढ़ की चपेट में है तो दुसरी समस्य़ा हैं कोरोना वारयस का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। सरकार कोरोना संक्रमण को नियंतरित करने का हर संभव प्रयास कर रही हैं लेकिन बाढ़ ने सरकार द्वारा उठाये गये सभी कोशिशों पर पानी फेर रखा हैं।बाढ़ के पानी से बिहार की 71 प्रतिशत आबादी प्रभावित हुई हैं जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं क्योंकि इन जगहों पर जाकर लोगों की जांच और मदद करना मुश्किल हो गया हैं।इसी कारण हर दिन नये रिकाँर्ड के साथ कोरोना संक्रमित आ रहे हैं।पिछले 24 घंटे में कोरोना 4071 नये मरीज आने से राज्य में कुल कोरोना केस  86,812 के पार पहुंच चुका हैं।

और पढ़ेःबिहार में कोरोना विस्फोट के चलते सिविल जज की मौत,एक दिन में 3000 नए केस के साथ कुल संक्रमण बढ़कर 68 हजार के पार

4071 नये पाये गये मरीजों में सार्वधिक मरीज पटना में 554 नए संक्रमित मिले वहीं बेगूसराय में 225, पूर्वी चंपारण में 208, भागलपुर में 195, गया में 172,  कटिहार में 164, बक्सर में 162, मधुबनी में 143 नये मरीज मिले. जबकि अररिया में 123, मुजफ्फरपुर में 124, पूर्णिया में 119, रोहतास में 122, समस्तीपुर में 117, सारण में 106, वैशाली में 103 और पश्चिमी चंपारण में 113 नए संक्रमितों की पहचान की गई.

यह भी पढ़ेःबिहार में बाढ़ से 70 लाख आबादी प्रभावित,23 लोग की जा चुकी हैं जान

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मुंगेर में 83,  अरवल में 34, औरंगाबाद में 64, बाँका में 39, भोजपुर में 78, दरभंगा में 36, गोपालगंज में 72, जमुई में 36, जहानाबाद में 57, कैमूर में 16, खगड़िया में 44, किशनगंज में 83, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 73, मुंगेर में 83, नालंदा में 98, नवादा में 40, सहरसा में 91, शेखपुरा में 46, शिवहर में 22, सीतामढ़ी में 64, सीवान में 94, सुपौल में 76 नए संक्रमितों की पहचान की गई.

बता दें कि विगत 24 घंटे में कुल 83314 सैम्पल की जांच हुई है. अबतक कुल 57039 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 29307 है. वहीं राज्य में अब तक 465 मरीजों की मौत हो चुकी है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.70 है.

About The Author

Related posts

Leave a Reply