देश में कोरोना के एक दिन में आये रिकाँर्ड 77,266 नए मामले,कुल संक्रमित मरीज 34 लाख

77,266 new cases recorded in one day of Corona in the country, total infected patients 34 lakh

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा हैं।गुरवार को दर्ज कोरोना वायरस के नए केस दुनिया भर में एक दिन में सामने आए मामलों का रिकारँर्ड तोड़ दिया। अब तक किसी भी देश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के इतने केस दर्ज नहीं किए गए हैं. इससे पहले अमेरिका में अधिकतम 77255 केस रिकॉर्ड किए गए थे, जबकि भारत में आज 77,266 केस दर्ज हुए. वहीं, सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में हम तीसरे नंबर पर हैं, जबकि कोरोना से सबसे ज्यादा मौत के मामले में हमारा चौथा स्थान है. भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

और पढ़ेःभारत में कोरोना के मामले बढ़कर 28 लाख के पार,मरीजों के स्वस्थ होने की दर 79.91 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल एक्टिव केस के मामले 7 लाख 42 हजार 23हैं।पिछले 24 घंटे में 9 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए है । अब तक कुल 3.9 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है. देश में रिकवरी रेट अब 76.24% हो गया है। अगस्त को देश में पहली बार कोरोना के 60,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. तब से यह ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को पहली बार 75,760 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. बीते 24 घंटे में न सिर्फ डेली केस में बल्कि कुल मामलों में भी एक महीने में ये अब तक की बड़ी छलांग है. जबकि, अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 43,000 से अधिक मामले आए और ब्राजील में 47,000 से अधिक नए केस मिले हैं.

यह भी पढ़ेःकोरोना से ठीक हो चुके लोगों में फिर से संक्रमित होने का खतरा नहीं,एक्सपर्टस

इन राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

About The Author

Related posts

Leave a Reply