गया जिले में युकव को ठेका दिलाने के बहाने अर्द्धमरा कर घाटी में फेका

 

गया जिले के एक युवक को उसके तीन दोस्त ठेका दिलाने के बहाने गया से कोडरमा लेकर गए और वहां मारपीट कर अधमरा कर उसे रजौली के काराखूंट घाटी में फेंक दिया। सूचना के बाद रजौली पुलिस सक्रिय हुई और खून से लथपथ पड़े युवक को बरामद कर लिया। उसे रजौली के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती में कराया गया है। घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना शनिवार देर रात की है। घायल युवक धीरेंद्र कुमार सिंह गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लथुआ गांव का निवासी है। युवक के बयान पर थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

घायल युवक ने बताया कि उसके तीन साथी ठीकेदारी के लिए नए कार्य की साइट दिखाने के नाम पर उसे गया से अपनी गाड़ी में बिठाकर झारखंड के कोडरमा ले गए। पहले वहां जमकर पार्टी हुई। इस दौरान अचानक तीनों के तेवर बदल गए। पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट करनी शुरू कर दी। वहां से भागने का प्रयास किया तो तीनों ने जबरन पकड़ गाड़ी में बिठा लिया और रजौली की ओर चल दिए। इस बीच चलती गाड़ी में भी मारपीट करते रहे। किसी तरह मोबाइल से एक बार घर वाले को सूचना दी। उसके बाद उन लोगों ने मोबाइल छीनकर रख लिया। उधर, युवक की सूचना पर स्वजनों ने तत्काल रजौली थानाध्यक्ष से बचाने की गुहार लगाई। इसके बाद थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी दल-बल के साथ उस तरफ निकले। पुलिस की गाड़ी घाटी की ओर बढ़ ही रही थी कि महिद्रा कंपनी की एक सफेद रंग की गाड़ी काराखूंट जंगल के पास खड़ी मिली। पुलिस की गाड़ी पर नजर पड़ते ही खून से लथपथ युवक को नीचे गिरा वे लोग भागने लगे। पुलिस ने भी पीछा कर कोडरमा में वाहन जब्त कर लिया और उसपर सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पेटी कांट्रैक्टर है धीरेंद्र

धीरेंद्र कुमार सिंह पेटी कांट्रैक्टर हैं। प्राथमिकी में गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरगंज के अभिजीत कुमार, प्रभाकर कुमार और शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के आलोक कुमार को आरोपित किया गया है। हत्या की नीयत से अपहरण, मारपीट, 40 हजार रुपये नकद व मोबाइल छीनने का आरोप लगाया गया है। कोट :-

युवक के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल फेज दिया गया हैं।

About The Author

Related posts

Leave a Reply