दरभंगा जिले में दुकानदार और सहकर्मी को गोली मारकर किया घायल, लूट ले गये नगदी

दरभंगा जिले के जाले के घोघराह में बाइक सवार बदमाशों ने परचुना थोक दुकानदार और सहकर्मी को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर नगदी लूटने का मामला सामने आया हैं।गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्टा हुए तो तीनों बदमाश घटना स्थल से फरार हो गये।घायल दुकानदार और सहकर्मी के परिजनों को सूचित करने पर आये और तुरंत दोनों को डीएमसीएच में भर्ती कराया।सूचना पर पहुंचे जाले विधायक जिवेश कुमार, भाजपा नेता मुरारी मोहन झा सहित कई नेता डीएमसीएच पहुंचकर पीड़ित की सेवा में जुट गए। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

और पढ़े:पटना जिले में युवक को गोली मार कर हत्या,अपराधी फरार 

पुलिस पुछताछ में बताया कि घायल दुकानदार और सहकर्मी  सीतामढ़ी जिले के पुपरी बाजार में परचुने के थोक दुकानदार थे।शाम को दुकान बढ़ाकर बाइक से घर जा रहे थे।रास्ते में इंतजार कर रहे बदमाशों ने देखा की दुकानदार और उसका सहकर्मी बाईक से आ रहे हैं तो पिछे से बदमाशों ने उसका पिछा करना शुरु कर दिया। लाल रंग कि अपाचे बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने पिछे से दुकानदार को गोली मारी लेकिन गोली उसके हेलमेट पर जाकर लगी और दुसरी गोली पीछे बैठे सहकर्मी के पीठ में लगी।सहकर्मी के लुडकने के बाद तीसरी गोली दुकानदार के बाह में जा लगी। दोनों को गोली लगने के कारण वे नीचे गिर गये। इसके बाद तीनों बदमाशों ने थैला छीन लिया। पुलिस के अनुसार थैला में खाने- पीने का समान होने के कारण बदमाशों ने थैला को फेक दिया।बाइक की डिक्की खोलकर उसमें रखे तीन-चार हजार रुपये निकाल ले गये। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्टा हुए तबतक बदमाश वहा से फरार हो गये थे।

यह भी पढ़े:गोपालगंज जिला: हाईस्कूल की छात्रा की हत्या, शव को पेड़ से लटकाया

दुकानदार मो. नुरेन स्थानीय थाना क्षेत्र के जाले पश्चिमी गांव निवासी गुलाम मोहम्मद के पुत्र हैं। जबकि, कर्मी गौरी महतो जाले निवासी सोमन महतो का पुत्र है। परिजनों को सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचे और इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया।सूचना मिले पर जिले के विधायक जिवेश कुमार,भाजपा के नेता मुरारी मोहन झा सहित कई नेता अस्पताल पहुंचे।थानाध्यक्ष दिलप कुमार पाठक बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया हैं जों आसपास के थानों से संम्पर्क कर बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी करेगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों को यथा शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About The Author

Related posts

Leave a Reply