बेगूसराय जिले में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में तीन को गोलियों से भूना,एक की मौके पर मौत

बिहार में शराबबंदी है, फिर भी होली के दिन लोगों ने चोरी-छिपे शराब पी। बेगूसराय में होली की रात जश्न मनाने के लिए कुछ दोस्तों ने शराब पार्टी रखी थी। शराब का दौर चल ही रहा था कि पीने-पिलाने को लेकर विवाद हुआ और एक ही परिवार के पिता-पुत्र को उनके दोस्तों ने ही गोली मार दी। गोली लगने से जहां पिता की मौत हो गई वहीं दोनों पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर पंचायत की है जहां होली के अवसर पर रात में शराब पार्टी के दौरान चली गोलीबारी में सबदलपुर निवासी 38 वर्षीय पोषण यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि झकसु यादव सहित दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जानकारी के मुताबिक मृतक पोषण यादव अपने दो बेटों के साथ शराब पीने के लिए गया था। विवाद में गोली चली और पोषण यादव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके दोनों बेटे झाखो यादव और मोगल यादव गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

About The Author

Related posts

Leave a Reply