पीएम मोदी के PM-CARES फंड में सहायता के लिए आगे आये:भारतीय किक्रेट कप्तान विराट कोहली व पत्नि अनुष्का शर्मा

देश- दुनिया में जितनी तेजी से कोरोना कोविड-19 फैल रहा हैं उतनी तेजी से इस वायरस की कमर तोड़ने के लिए तबातोड़ कदम उठाये जा रहे हैं।कोरोना कोविड -19 से लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मीदी से लेकर राज्य सरकार ,स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंध विभाग के डांक्टर, नर्स ,पारा मेडिकल स्टाफ से लेकर पुलिस स्टाफ और नगर निगम के कर्मचारी दिन – रात इस महामारी को फैलने और जड़ से खत्म करने के लिए जितोड़ मेहनत कर रहे हैं।देश की जनता को किसी भी तरह का कोई दिक्कत न हो इसी बात का खासा ध्यान स्वय प्रधानमंत्री निरंतर बैठ कर प्रत्येक राज्य को सहायता देने से लेकर राज्यो के जिला कलेक्टर को जिले में सभी आवश्यक कदम उठाने का शक्त निर्देश दे रहे हैं।प्रधानमंत्री ने इस महामारी से निपटने के लिए PM-CARES फंड की स्थापना की हैं जिसमे देश के कांरपोरेट जगत की हस्तिों से लेकर फिल्मी जगत और स्पोर्ट जगत के जाने माने खिलाड़ियों में किक्रेट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 10 लाख,सुरेश रैन 52 लाख,सचिन तेंदुलकर 50 लाख के अतिरिक्त भारत की सबसे अमीर खेल संस्था बीसीसीआई ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान में दिये हैं।

PM-CARES फंड में किक्रेटर विराट कोहली व पत्नी ने अनुष्का शर्मा ने दिये तीन: करोड़

इसी के साथ भारतीय किक्रेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी सोमवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर कोरोना वायरस पीड़ितो की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ में दान देने का ऐलान किया हैं। लेकिन यह दान की राशि का खुलासा नहीं किया हैं।मगर सूत्रों के अनुसार उन्होंने इस महामारी का दर्द झेल रहे लोगों की मदद के लिए 3 करोड़ रुपये दान दियाहैं। विराट और अनुष्‍का सेल्‍फ आइसोलेशन के दौरान लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. वे लोगों से घर में रहने और हाथों को बार बार धोने की अपील कर रहे हैं.

अन्य किक्रेटर इस मामले में हैं पीछे:

कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री द्वारा स्थापित फंड में दान देने की अपील की गई जिसमें कांर्पोरेट जगत और बांलीवुड के साथ किक्रेट जगत के कुछ किक्रेटर जैसे सुरेश रैना, सचिन तेंदुलकर,आजिंक्य रहाणे को छोड़कर अन्य किक्रेटर दान देने के मामले में अभी भी पिछे रह रहें हैं।देश की जनता की मदद के लिए इन किक्रेटरों को इस हालात में साथ आना चाहिए क्योंकि देश की जनता ने ही इनको धन संपन्न बनाया हैं आज जनता पीड़ित हैं तो उसी मदद के लिए आगे आना चाहिए ।

About The Author

Related posts

Leave a Reply